Darbhanga News: बिरौल. एसडीओ शशांक राज की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसमें झंडोत्तोलन के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विमर्श किया गया. इस दौरान समारोह में भाग लेने वाले गणमान्यों को आमंत्रण पत्र देने, स्वतंत्रता दिवस पर महादलित टोले में संबंधित पदाधिकारी के भाग लेने एवं वहां बुजुर्ग महादलित सदस्य के हाथों झंडोत्तोलन कराये जाने का निर्देश एसडीओ ने दिया. वहीं झंडोत्तोलन के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया. इसके तहत सुबह 7.50 बजे शहीद भगत सिंह स्मारक बस स्टैंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. इसी प्रकार 8.05 बजे व्यवहार न्यायालय बिरौल, 8.25 बजे एसडीओ आवासीय कार्यालय, 8.35 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर, 8.50 बजे अधिवक्ता संघ कार्यालय, 9 बजे अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, 9.10 बजे थाना कार्यालय, 9.20 बजे अवर निबंधन कार्यालय तथा 9.30 बजे प्रखंड कार्यालय बिरौल में ध्वजारोहण होगा. कार्यक्रम के दौरान प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करेंगी. मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, अधिवक्ता व शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

