12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: सीएम के कार्यक्रम को लेकर संजय झा ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम केा लेकर शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने स्थल का मुआयना किया.

मनीगाछी. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम केा लेकर शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने स्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी की प्रगति की जानकारी ली. मंच की सुरक्षा, पहुंच पथ, आमलोगों के बैठने के लिए पंडाल, पार्किंग सहित अन्य कार्यों को देखा. चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की सलाह अधिकारियों को दी. निरीक्षण के दौरान डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसडीपीओ आशुतोष कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे. संजय झा ने कार्यकर्ताओं को प्रशासन को सहयोग करते हुए कार्यक्रम की सफलता में आमलोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहां से हेलीपैड स्थल पर पहुंचे. वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. अधिकारियों से हेलीपैड स्थल से कार्यक्रम स्थल के बीच सड़क के दोनों किनारे की साफ-सफाई कर इसे आमलोगों के पैदल मार्ग बनाने की बात कही, ताकि लोगों को सभा स्थल तक पहुंचने मे कोई कठिनाई नहीं हो. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया, ताकि इस व्यस्ततम सड़क पर दैनिक गाड़ियों की आवाजाही बाधित नहीं हो. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नेहरा पूर्वी पंचायत के राजबाड़ा टोल के निकट मुख्य सड़क के किनारे होनी है. इसके लिए हेलीपैड बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. यहां से चार पहिया वाहन से सड़क मार्ग द्वारा मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा. वहां आमलोगों को सरकार के विकासात्मक कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री द्वारा दी जाएगी. हेलीपैड स्थल से कार्यक्रम स्थल के बीच सड़क किनारे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लोग होंगे. इसकी व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की सलाह संजय झा ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित है. वैसे इस संबंध में आधिकारी जानकारी नहीं दी गयी है. यद्यपि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित डीएम ने निर्धारित तिथि की पुष्टि करते हुए बताया कि तिथि निर्धारण को लेकर पत्र फिलहाल जारी नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel