11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानों की आवाजाही रही पूरी तरह ठप

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से सभी विमानों का आवागमन ठप रहा. वहीं मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 950 को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. धुंध के कारण बुधवार को दरभंगा हवाई अड्डा से सभी विमानों का आवागमन ठप रहा. वहीं मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 950 को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कम दृश्यता की वजह से विमान को दरभंगा में उतरने की अनुमति नहीं दी गयी. फ्लाइट को करीब सुबह 10.05 बजे वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. बताया गया कि विमान को दोपहर बाद 03.25 बजे वाराणसी से दरभंगा के लिए उड़ान भरना था, लेकिन कम दृश्यता के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया. बताया गया कि फ्लाइट को फिर से दिल्ली के लिये रवाना कर दिया गया. मौसम अनुकूल होने की स्थिति में विमान के यात्रियों को गुरुवार को दरभंगा भेजा जायेगा. विमानों के रद होने से यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी

दिल्ली के दो व मुंबई रूट पर संचालित विमानों को किया डायवर्ट

कम दृश्यता के कारण दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान सेवा लगातार बाधित हो रही है. जरूरी कामकाज को लेकर पैसेंजर टिकट बुक कराते हैं, लेकिन अंतिम समय में बताया जाता है कि सेवा कैंसिल कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह में तीन फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा. इसमें दिल्ली से चला दो तथा मुंबई से दरभंगा को निकला एक फ्लाइट शामिल है. इसके पूर्व भी 17 नवंबर को दिल्ली रूट पर संचालित एक जहाज को आपात स्थिति में वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतारना पड़ा था.

लगातार विमान सेवा ठप होने से यात्रियों को हो रही दिक्कत

विभागीय जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह से विमान सेवा में व्यवधान उतपन्न हो रहा है. कम दृश्यता के कारण 19 नवंबर से अब तक 19 फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. इस अंतराल में प्रति विमान बुकिंग करा चुके औसतन 150 यात्रियों के हिसाब से 2850 पैसेंजर यात्रा नहीं कर सके. इस अंतराल में करीब 1.42 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की बात बतायी गयी.

एप्रोच लाइट लगाने से बढ़ेगी विजिबिलिटी

रनवे पर कैट- टू (अप्रोच) लाइट एयरक्राफ्ट को लैंड करने में विजुअल सहायता प्रदान करती है. इससे कम दृश्यता में भी विमानों का परिचालन संभव होता है. लेकिन, दरभंगा एयरपोर्ट पर रनवे एक्सेंटेशन व लाइट लगाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस कारण कम विजिबिलिटी में वायुयान का परिचालन बंद करना पड़ता है.

सामान्य रूप से 12 विमानों की होती आवाजाही

दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना 12 विमानों का आवागमन होता है. दिल्ली रूट पर चार फ्लाइट का संचालन होता है. मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर आठ जहाजों की आवाजाही होती है. विदित हो कि चार साल पहले आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें