Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 18 अंचल के 1314 राजस्व ग्राम से चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 92616 रैयत से 05 करोड़ 57 लाख 100 रुपये भू-लगान मद में राजस्व प्राप्त हुआ है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी 04 माह शेष है. जिला राजस्व शाखा ने रैयतों से कहा है कि शत- प्रतिशत भू- लगान जमा कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में नोटिस जारी की जा सकती है. बावजूद लगान जमा नहीं करने पर जमाबंदी रद्द करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. जिला राजस्व शाखा का आंकड़ा बताता है कि सदर अंचल के सबसे अधिक 19143 रैयत ने 93 लाख 48 हजार 520 रुपये भू- लगान मद में ऑनलाइन जमा कराया है. सबसे कम किरतपुर अंचल क्षेत्र के 1219 रैयत ने 06 लाख 92 हजार 750 रुपये लगान के तौर पर जमा किया है.
अंचल — रैयत — प्राप्त राजस्व
अलीनगर 3707 — 1891910बहादुरपुर 11023 — 6334620बहेड़ी 4767 — 29 32600बेनीपुर 4935 — 29 35370बिरौल 4316 — 2208800सदर 19143 — 9348520गौड़ाबौराम 2524 — 1242690घनश्यामपुर 2506 — 1575850हनुमाननगर 3427 — 1258260हायाघाट 3403 — 1786110जाले 4228 — 2680540केवटी 6644 — 3845710किरतपुर 1219 — 692750कुशेश्वरस्थान 2456 — 1452060कुशेश्वरस्थान पूर्वी 3237 — 1957990मनीगाछी 4840 — 3163350सिंहवाड़ा 7688 — 3490320तारडीह 2553 — 1259650सभी रैयत शत प्रतिशत भू लगान जमा करना सुनिश्चित करें. भू- लगान जमा करने में आ रही टेक्निकल त्रूटि दूर करने के लिए संबंधित सीओ से संपर्क किया जा सकता है. भू- लगान जमा नहीं करने की स्थिति में जमाबंदी रद्द करने की दिशा में पहल की जा सकती है.
मनोज कुमार, अपर समाहर्ता राजस्वडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

