Darbhanga News: बेनीपुर. राजस्व महाअभियान के तहत आगामी 19 अगस्त से सजनपुरा पंचायत से शिविर की शुरूआत की जायेगी. दूसरी शिविर 26 अगस्त को लगायी जायेगी. इसकी तैयारी अंचल प्रशासन द्वारा कर ली गयी है. सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में चार से पांच कर्मियों को लगाया गया है. ये कर्मी शिविर में लोगों की जमीन संबंधी अभिलेख की अशुद्धियों का सुधार करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में शिविर का अलग-अलग रोस्टर तैयार कर दिया गया है. जारी रोस्टर के अनुसार 19 व 26 अगस्त को सजनपुरा, 20 व 27 अगस्त को मझौड़ा, 21 व 28 अगस्त को माधोपुर, 22 व 29 अगस्त को बहेड़ा, 23 व 30 अगस्त को बाथो-रढ़ियाम, 25 अगस्त व एक सितंबर को धेरुख, 26 अगस्त व दो सितंबर को तरौनी, 27 अगस्त व 4 सितंबर को मकरमपुर, 28 अगस्त व 4 सितंबर को देवराम-अमैठी, 29 अगस्त व 6 सितंबर को हावीभौआर, 30 अगस्त व 8 सितंबर को जरिसों, 1 व 9 सितंबर को डखराम, 2 व 10 सितंबर को बेनीपुर, 3 व 11 सितंबर को रमौली, 4 व 12 सितंबर को पोहद्दी, 6 व 13 सितम्बर को नवादा, 8 व 15 सितंबर को शिवराम, 9 व 16 सितंबर को सझुआर एवं बसुहाम, 11 व 19 सितंबर को हरिपुर, 12 व 19 सितंबर को बलनी, 13 व 20 सितंबर को महिनाम में शिविर लगायी जायेगी. सीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंतराल में सभी पंचायत में दो बार शिविर लगायी जायेगी. इससे पूर्व अंचल कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर सरकार द्वारा जारी फार्म लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

