Darbhanga News: दरभंगा. भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त फुलकाही निवासी अमरनाथ मिश्रा अचानक घर से गायब हो गये हैं. इसे लेकर उनकी पत्नी ने रिंकी मिश्र ने आवेदन दिया है. अपने पति की तलाश कर उनके सकुशल बरामगी की गुहार लगायी है. कहा है कि पति अमरनाथ मिश्रा के साथ वह सुन्दरपुर रानीपुर में किराये के मकान में रहती है. नौ सेना से सेवानिवृत्ति के बाद उसके पति ने शुभचन्द्र झा के किराये के मकान में अपना बिजनेस चालू किया. सोमवार 20 मई की सुबह वह अपने ससुराल के लिए निकली. पति भी निकलने वाले थे. पूछने पर बताया कि वे भी शाम तक आयेंगे, लेकिन अब तक वे घर नहीं लौटे. उनकी कोई खबर भी नहीं है. मोबाइल भी बंद मिल रहा है. रिंकी ने बताया कि पति के मोबाइल से अंतिम मैसेज उसी दिन रात में आया जिसमें घर से निकलने व दुबारा कब मुलाकात होगी इस पर संशय जतायी गयी थी. उसके बाद से अभी तक नम्बर बन्द है. उनका किसी से भी कोई मतभेद भी नहीं हुआ. इस बाबत सदर थाना में 28 मई को मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है