Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में मंगलवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पाठ्यक्रम पर आधारित डॉ आशीष कुमार बरियार की पुस्तक “भारत में संवैधानिक शासन और लोकतंत्र ” का विमोचन हुआ. मौके पर प्रधानाचार्य मुश्ताक अहमद ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बीए सेकेंड सेमेस्टर के मेजर एवं माइनर ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक असाधारण महत्व की है. पुस्तक न केवल राजनीति विज्ञान के शिक्षकों और छात्रों के लिए उपयोगी है, बल्कि उन सभी के लिए भी उपयोगी है, जो भारतीय संविधान के विषय में रुचि रखते हैं और बदलती परिस्थिति में भारतीय संविधान के महत्व को समझना चाहते हैं. पुस्तक के लेखक डॉ आशीष बरियार ने कहा कि हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए इस विषय पर पुस्तक नहीं थी. सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक की सख्त आवश्यकता थी. इसलिए एक साल की कड़ी मेहनत के बाद यह पुस्तक प्रकाशित हुई है. इस अवसर पर डॉ मयंक श्रीवास्तव, डॉ खालिद अंजुम, डॉ सुब्रत कुमार दास, डॉ शशांक शुक्ला, प्रो. मंजू राय, प्रो. अमरेंद्र शर्मा, डॉ अबसार आलम, डॉ दिव्या झा, डॉ संजीत कुमार झा, डॉ रूपेंद्र कुमार झा और शमशाद अली कमर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

