Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में खाद्यान्न का उठाव, वितरण, ऑनलाइन राशन कार्ड पोर्टल से प्राप्त आवेदन का निष्पादन, राशन कार्ड निर्गत से संबंधित, ई-पॉस पोर्टल, प्रखंडवार नए राशन कार्ड, राशन कार्ड से सदस्य का नाम विलोपन, आधार सीडिंग, ई-केवाइसी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुक को गैस वितरण, सीपीग्राम से संबंधित, नई जन वितरण प्रणाली की दुकानों के अनुज्ञापन से संबंधित, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों की रिक्ति से संबंधित बिंदुओं की डीएम ने समीक्षा की. कहा कि ई-केवाइसी के बचे लाभुकों को डीलर के माध्यम से अपडेट कराना सभी एमओ सुनिश्चित करें. सभी एमओ शत प्रतिशत पीडीएस दुकानों का निरीक्षण प्रति माह करना सुनिश्चित करें.
सभी गोदामों की होगी जांच
डीएम ने तीनों एसडीएम को अनुमंडल स्थित गोदामों की जांच करने का निर्देश दिया. ऑनलाइन राशन कार्ड के लिये लंबित आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया. कैंप मोड में राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. खाद्यान्न उठाव को लेकर सभी ट्रांसपोर्टर को वाहन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. विभागीय निर्देश के आलोक में काम नहीं करने वाले ट्रांसपोर्टरों को हटाने को कहा.भरे जायेंगे पीडीएस विक्रेता के रिक्त पद
कहा कि सभी एसडीएम राइस मिल से तैयार चावल (सीएमआर) की जांच करना सुनिश्चित करें. बैठक में बताया गया कि पीडीएस विक्रेता के रिक्त पद के लिये स्क्रुटनी की जा रही है. डीएम ने तीनों एसडीएम को जल्द से जल्द नियमानुसार मेरिट लिस्ट तैयार करने को कहा. बैठक में प्रभारी डीएसओ सुरेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीसी निशांत कुमार, एसडीम सदर, बिरौल, बेनीपुर के अलावा आपूर्ति विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर, डीलर संघ के अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

