21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एल्युमिनियम के बक्से में सुरक्षित रखा जायेगा रिविजनल सर्वे एवं बंदोबस्त रिकॉर्ड

Darbhanga News:15 दिनों के अंदर दस्तावेजों एवं अभिलेख को सूचीबद्ध कर एल्युमिनियम के बक्सा में रखा जाना है.

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय परिसर स्थित जिला अभिलेखागार में अब पुराने रिविजनल सर्वे से संबंधित रिकॉर्ड, बन्दोबस्त अभिलेख, बीटी एक्ट की धारा 106, 108 और 108(A) से जुड़े दस्तावेजों को सूचीबद्ध कर अंचल बार सुरक्षित रखा जायेगा. डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर मंगलवार से यह कार्य प्रारंभ हो गया. 15 दिनों के अंदर दस्तावेजों एवं अभिलेख को सूचीबद्ध कर एल्युमिनियम के बक्सा में रखा जाना है. इसे लेकर सर्वे कार्यालय में अंचल बार टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर दस्तावेज एवं अभिलेखों को सूचीबद्ध करने वाले सहायक उर्दू अनुवादक, लिपिक एवं उच्च-वर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने की होगी जिम्मेदारी

प्रतिनियुक्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे पुराने रिकॉर्ड को सुरक्षित करते हुये समय से सूचीबद्ध कर रखेंगे. दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त होने से बचाना है. अनुमंडल पदाधिकारी और जिला स्तर के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है कि सभी कर्मचारी समय पर अभिलेखागार पहुंचे. ये रिकॉर्ड भूमि विवादों के समाधान, नापी-पैमाइश, राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्ती, सरकारी योजनाओं में भूमि निर्धारण, भविष्य की कानूनी कार्यवाही आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह कदम राजस्व प्रशासन को मजबूत करेगा और जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों को निपटाने में मदद देगा. निम्नवर्गीय लिपिक हर्ष कुमार, चंद्र किशोर राउत, विकास कुमार रंजन की कार्य में प्रतिनियुक्ति की गई है. ये लिपिक सुनिश्चित करेंगे कि रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से अभिलेखागार भवन में रखा जाए. वहीं अभिलेखागार में विभिन्न अंचलों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में सहायक उर्दू अनुवादक, लिपिक एवं उच्च-वर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

अंचल बार प्रतिनियुक्त किये गये कर्मी

हनुमाननगर अंचल के अभिलेख एवं अन्य दस्तावेज सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी खालिद अनवर एवं शमशाद को दी गई है. हायाघाट अंचल के लिए सोहेल अंसारी, जियाउर रहमान. सदर अंचल के लिए जेया अहमद, शाहिद अंसारी, खुशबू प्रवीण, फराज अहमद, बहादुरपुर अंचल के लिए अकील अहमद, वजदा तबस्सुम, आलिया शाहीन, बुशरा नज्म, बेनीपुर अंचल के लिए कलीमुद्दीन, रिजवान आलम की प्रतिनियुक्ति की गई है. मनीगाछी अंचल के लिए शाहीन प्रवीण, ओवैस इकबाल, तारडीह अंचल के लिए इरशाद आलम अंसारी, अलविया बानो, केवटी के लिए हस्सान, सिंहवाड़ा के लिये अबुजर नईम, शमीमा बेगम. जाले के लिए आरिफ महमूद, सुल्तान हुसैन, फैज अख्तर. अलीनगर के लिए अमानुल्लाह, शाहनवाज आलम की प्रतिनियुक्ति की गई है. घनश्यामपुर अंचल के लिए गुलाम अशरफ, तरन्नुम फातिमा, बिरौल के लिए अबूजर कायनात, आफताब, बहेड़ी के लिए नजीरुल हसन, हारून, गौड़ाबौराम के लिए एहसान, नूरुद्दीन, कुशेश्वरस्थान के लिए जमालुद्दीन, मुख्तार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के लिए एनायतुल्लाह, जसीमुद्दीन तथा किरतपुर अंचल के लिए अफाक, शमीम अंसारी की प्रति नियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel