Raid in Bihar: दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जहां सबकी नजर उम्मीदवारों के खर्च पर है, वहीं निगरानी विभाग की टीम बुधवार की सुबह दरभंगा में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के घर छापेमारी करने पहुंची है. सुबह से ही विशेष निगरानी इकाई की टीम दरभंगा में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार की संपत्ति को खंगाल रही है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे
बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. प्रणव कुमार वर्तमान में दरभंगा में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं. भागलपुर व मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी आज कल वो संभाल रहे हैं. एसवीयू ने उनके खिलाफ पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(बी), 13(2) और 12 के तहत कांड संख्या 22/2025 दर्ज किया है.
कोर्ट के आदेश पर हो रही छोपमारी
प्रणव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए अवैध रूप से और जानबूझकर लगभग 1,59,52,032 की नजायज संपत्ति अर्जित की, जो उनके ज्ञात वैध आय स्रोतों से कहीं अधिक है. संपत्ति के स्रोत के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कोर्ट से तलाशी वारंट जारी हुआ है. निगरानी की टीम दरभंगा, भागलपुर और पटना में उनके कार्यालयों और आवासीय परिसरों को खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान एसवीयू की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

