सदर. प्रखंड के रानीपुर और कबीरचक पंचायत की बुनियादी समस्याओं को लेकर माले एवं नागरिक मंच की ओर से धरना प्रदर्शन शुरु किया गया. नया पुल रोड नंबर छह गंगवाड़ा पर शुरु हुए धरना का नेतृत्व शनिचरी देवी, रीना देवी व सोनू कुमार सहनी कर रहे हैं. मुख्य मांगों में जलजमाव से निजात के लिए नाला निर्माण, हर वार्ड में समरसेबल, जल-नल योजना का विस्तार, दलित-अतिपिछड़ा-अल्पसंख्यक भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा, माइक्रोफाइनेंस की लूट पर रोक लगाकर महिला कर्ज माफी, दो लाख रुपये का ब्याज रहित रोजगार अनुदान और सहारा इंडिया निवेशकों की जमा राशि की वापसी शामिल है. धरना में महेश राम, अनिल सहनी, रूबी खातून, सुकनी देवी, पानवटी देवी, मीरा देवी, बीणा देवी, रेणु देवी, पार्वती देवी, सीता देवी, सोनिया देवी, रजनी देवी, गुड़िया देवी और लक्ष्मी देवी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

