Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता सूची विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जागरूकता रथ सभी प्रखंडों, पंचायतों, गांव, टोला में नागरिकों को जागरुक करेगा. कहा कि प्रारूप मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि हो या किसी नागरिक का नाम छूट गया हो, तो वे 01 सितंबर तक दावा -आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. कहा कि यदि 01 जुलाई तक 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है या 01 अक्तूबर तक कर लेंगे, तो फॉर्म 06 के साथ घोषणा पत्र दें और नाम जुड़वाएं. किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा सहायक समाहर्ता के परीक्षित, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सलीम अख्तर, एडीइओ सुरेश कुमार, एसडीसी वृषभानु चंद्रा, डीपीएम जीविका ऋचा गार्गी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

