Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हजारी हाउस में प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने प्रखंड अध्यक्ष को दो-दो पंचायतों की एक साथ संयुक्त रूप से बैठक कर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को कहा. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को महीना में कम से कम एक बार प्रखंड कार्यकारणी की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा प्रभारी उमाशंकर कामति ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इसमें एनडीए गठबंधन ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से ही इसकी तैयारी में जुट जाने की जरूरत है. युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय ने एनडीए कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता बतायी. मौके पर राम प्रसाद राय, लक्ष्मी राय, राम लगन चौपाल, राम प्रवेश यादव, राम जतन राय, कमल राय, बमबम राय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है