Darbhanga News: बेनीपुर. अनुमंडल मुख्य बाजार स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में सोमवार की रात एक प्रसूता महिला की संदेहास्पद मौत हो गयी. इसे लेकर मृतका बहेड़ा थाना क्षेत्र के जकौली निवासी धीरज पाल की 22 वर्षीया शिवानी कुमारी के परिजनों ने अस्पताल संचालक डॉ रामप्रकाश पासवान व कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हो-हंगामा किया. सड़क जाम कर अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. हालांकि मृतका के परिजन अस्पताल प्रबंधन से मुआवजे की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन करते रहे. इधर अस्पताल के कर्मी सहित चिकित्सक फरार हो गये. वहीं पूर्व से भर्ती चार-पांच अन्य मरीजों के परिजन भी हो-हंगामा देख मरीज को लेकर वहां से निकल गये. मृतका के पति धीरज पाल व देवर नीरज पाल ने बताया कि गत 26 अक्तूबर को प्रसव पीड़ा से कराह रही शिवानी को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया. 27 अक्तूबर की रात सिजेरियन कर लड़की का जन्म हुआ. उसी रात अचानक उसे दर्द होने लगा, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे. एक महिला, जिसे लोग सफाई कर्मी बता रहे थे, उसने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया. उसके बाद से उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और कुछ क्षण में उसने दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि मृतका के परिजन न तो अस्पताल संचालक के विरुद्ध किसी तरह का आवेदन दिया है और न ही पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि इसे लेकर सोमवार की देर रात से मंगलवार की दोपहर तक पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल प्रबंधन व परिजनो के बीच हाइ-वोल्डेज ड्रामा चलता रहा. इसी बीच आनन-फानन में परिजन शव लेकर भाग गये एवं पुलिस मूकदर्शक बनी रही. विदित हो कि इस अस्पताल के लिए यह कोई नई घटना नहीं है, इससे साल भर पूर्व अचलपुर मध्य विद्यालय की रसोइया रामदाय देवी की भी मौत इसी अस्पताल संचालक की लापरवाही से हो गयी बताई गयी थी. स्थानीय लोग कहने लगे हैं कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से ही बेनीपुर बजार में दर्जन भर से अधिक अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है. इस सम्बन्ध में अस्पताल संचालक डॉ राम प्रकाश पासवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर संपर्क नहीं हो सका. अज्ञात वाहन की ठोकर से महदय की महिला की मौत बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के महदय गांव में सोमवार की शाम सड़क दुघर्टना में एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से महदय निवासी मंगली देवी घायल हो गयी. स्थानीय लोग उसे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभीतक मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

