11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइसी में कामयाब पूर्ववर्त्ती छात्र-छात्राओं का सम्मान

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 2020 बैच के छात्रों के सम्मान में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया.

सदर. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 2020 बैच के छात्रों के सम्मान में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में चयनित छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान प्राचार्य ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा अदिति प्रकाश की उल्लेखनीय उपलब्धि को रेखांकित किया, जिसने सर्विसनाउ कंपनी में 42 लाख के पैकेज के साथ चयनित होकर कॉलेज का नाम रोशन किया है. उन्होंने अदिति की सफलता को डीसीइ के लिए गर्व का क्षण बताया. कहा कि यह उपलब्धि वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र साजिद हुसैन को सिस्टम इंजीनियर (प्राइम रोल) के पद पर नौ लाख रुपये का पैकेज मिला है. वहीं छात्र अश्विनी, मो. वामिक, विशाल कुमार व प्रकाश कौशल को सिस्टम इंजीनियर (डिजिटल रोल) के पद पर सात लाख रुपये सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ है. इसके अतिरिक्त यांत्रिक विभाग के छात्र नवनीत राज, असैनिक विभाग के छात्र अमित यादव तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्राएं आंचल कुमारी, कुमारी नेहा, मो. आलम, शशि रंजन व सोनू सोनी को असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के पद पर 3.36 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. प्राचार्य ने इन छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरित किया. समारोह में अदिति प्रकाश ने भी अपना अनुभव साझा किया. छात्रों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें