दरभंगा. निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक की प्रगति की जानकारी साझा की. बैठक में विशेष रूप से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, नवीन नामों के निबंधन, त्रुटियों में सुधार एवं मृत व दोहरे नामों को हटाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई. प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग करें, ताकि योग्य मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित किया जा सके. प्रेक्षक ने कहा कि नवविवाहित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. कहा कि जो मतदाता गांव में नहीं रहते है, उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आया है. बीएलओ दूरभाष के माध्यम से उनसे संपर्क स्थापित करें.
मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता लोकतंत्र की मजबूती का आधार
कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. उन्होंने बारी-बारी से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव एवं शिकायतें ली. कहा कि बुजुर्ग व्यक्तियों के घर जाकर बीएलओ फार्म छह भरकर उनका नाम सूची में दर्ज करने की कार्रवाई करेंगे.सभी मतदान केंद्रों पर 24 अगस्त को विशेष अभियान दिवस
बैठक में डीइओ सह डीएम कौशल कुमार ने प्रेक्षक को पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सभी बिंदुओं से अवगत कराया. कहा कि 24 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे. इसकी सफलता के लिए 23 अगस्त की सुबह 9.30 बजे ऑडिटोरियम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी, सुपरवाइजर बीएलओ की बैठक होगी. बैठक में राजनीतिक दलों से अशोक नायक, राहुल कुमार कर्ण, सुनील कुमार मंडल, जवाहरलाल पासवान, मुकुंद चौधरी, दयानंद पासवान, माधव कुमार चौधरी, रितेश कुमार राम, राम लखन महतो, सत्यनारायण पासवान, गगन कुमार झा, प्रशासन की ओर से सहायक समाहर्ता के परीक्षित, डीडीसी स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सभी एआरओ, एडीइओ सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

