11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga:हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर सोनकी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया

सदर. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर सोनकी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में एक युवक को पिस्टल और दूसरे हाथ में गोलियां पकड़े देखा गया था. वीडियो सामने आते ही पुलिस हड़कत में आयी व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को दबोच लिया. धराये युवकों में सोनकी निवासी राजीव कुमार व किशुन सहनी के पुत्र मिथुन कुमार शामिल हैं. दोनों के पास से दो बुलेट बाइक, एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस व चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. थानाध्यक्ष वसंत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना पर सोनकी से पिंगी जाने वाली सड़क स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान के पास छापेमारी की. पुलिस को देखकर दोनों आरोपित भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में युवकों ने वायरल वीडियो में दिखने की बात स्वीकार की. पिस्टल की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी दी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चिकनी निवासी उत्तिम चौपाल के पुत्र सुनील चौपाल के घर भी छापेमारी की. हालांकि वह खिड़की से कूदकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस सोनकी निवासी दुखी सहनी के पुत्र मिथुन सहनी के घर छापेमारी की, जहां से एक कट्टा, उसपर लगा मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन जब्त किया गया. गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपित मिथुन कुमार के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और हत्या का मामला दर्ज है. वहीं राजीव कुमार के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा चल रहा है. मामले में फरार आरोपित सुनील चौपाल की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है. पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो का तकनीकी विश्लेषण भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई में सोनकी पुलिस के साथ-साथ विशेष जांच टीम भी सक्रिय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel