Darbhanga News: कमतौल. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी व पुअनि राहुल कुमार ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ एसएच-75 पथ पर बीसो बीघा गाछी के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सड़क से गुजरने वाली बाइक एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की व आंतरिक हिस्सों की सघनता से जांच की गयी. लाइसेंस, हेलमेट आदि अन्य अनियमितता पाए गए बाइक चालकों एवं अन्य वाहनों से 42 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना की वसूली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

