24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र बदमाशों को देसी कट्टा के साथ पुलिस ने पकड़ा

Darbhanga News:सोनकी पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले दो बदमाशों को बुधवार की देर रात एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Darbhanga News: सदर. सोनकी पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले दो बदमाशों को बुधवार की देर रात एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान धोई दिवारी निवासी अरविंद सिंह के पुत्र मुकुल कुमार सिंह व धोई नवटोली के माधुरी यादव के पुत्र राजा कुमार यादव के रुप में हुई. बताया जा रहा है कि सोनकी पुलिस को सूचना मिली कि सहिला मोड़ के पास कुछ पूर्व के अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आधी रात एकत्रित हुए हैं. सूचना पर पुलिस सहिला मोड़ के पास पहुंची. वहां दो मोटर साइकिल एवं पांच-छह युवक संदेहास्पद अवस्था दिखे. पुलिस गाड़ी को देख सभी भागने लगे जिनमें से एक ब्लू रंग की अपाचे के साथ दो युवक को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाए युवक की तलाशी लेने पर राजा कुमार यादव की कमर से एक देसी कट्टा एवं मुकुल कुमार सिंह के पेंट की जेब से एक 8 एमएम का जिंदा कारतूस एवं वहीं पास से एक लाठी बरामद की गयी. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग लाठी के सहयोग से गाड़ी रुकवाने एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से यहां एकत्र हुए थे. दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. इधर सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel