Darbhanga News: दरभंगा. पतोर में आभूषण दुकानों में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. मंगलवार को चोरों ने तीन दुकानों से करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली थी. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. बावजूद अभी तक चोरों को गिरफ्तार क्या पुलिस चिन्हित भी नहीं कर सकी है.बता दें कि चोरों ने पतोर थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. एक ही रात में आभूषण के तीन प्रतिष्ठान को चोरों ने निशाना बनाया. इसमें से दो प्रतिष्ठान से चोर जेवरात ले उड़े. मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस अधिकारी सिर्फ जल्द उद्भेदन का दावा कर रहे हैं. बताया जाता है कि सीसीटीवी में चार चोर दिख रहे हैं. उसमामठ निवासी संजय कुमार की आभूषण दुकान से चोरों ने सोने-चांदी के 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात उड़ा लिए. संजय कुमार ने बताया था कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह पता चला कि शटर टूटा हुआ है. आकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके अलावा चोरों ने दो अन्य प्रतिष्ठान को भी निशाना बनाया. हालांकि मां अलंकार ज्वेलर्स में कुछ हाथ नहीं लगा. वहीं मां सुहागिन ज्वेलर्स से 30 हजार नकद एवं सात लाख के जेवरात की चोरी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

