Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 175 संकुल संसाधन केंद्रों में तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. शहर के 10 सीआरसी पर विभिन्न प्रतिस्पर्धा में सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सभी प्रतिस्पर्धा में अपना पूरा दमखम लगाया. दर्शक दीर्घा से उनके सहपाठी ताली बजाकर हौसला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे. सरकारी स्कूलों के मध्य विद्यालय के बच्चों के लिए यह पहला मौका था, जब उन्हें फुटबाल, वालीबाल एवं कबड्डी जैसे प्रतिस्पर्धा में हाइस्कूलों के बच्चों के साथ मुकाबला करने का मौका मिला. मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राएं अंडर 14 एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उम्र के अनुसार अंडर 14 एवं अंडर 16 के प्रतिस्पर्धा में खेलने का मौका मिला. गर्मी के कारण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुबह के सत्र में किया गया.
मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग के कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर किया गया. इसके अलावा बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच भी खेले गए. प्लस टू राज हाइस्कूल पर आयोजित संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग के अंडर 14 के विजेता प्लस टू राज हाइस्कूल की टीम रही. जबकि मध्य विद्यालय रामचौक प्रतिस्पर्धा में रनर अप रहा. अंडर 14 कबड्डी बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय सैदपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि रनर अप मध्य विद्यालय बंगलागढ़ की टीम रही.विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता के अंतिम दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, साइकिल रेस के विजेता को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर अतिथि मुश्ताक अहमद मौजूद थे. संचालक मोबिन सिद्दीकी, समन्वयक मंजू झा, एचएम अशोक कुमार के अलावा शिक्षक दिनेश कुमार मिश्र, निलेश कुमार, श्वेता कुमारी, सीमा कुमारी, वंदना कुमारी, डॉ प्रेम कुमार मिश्रा, डॉ अनामिका कुमारी, राजेश कुमार राय, पंकज कुमार गुप्ता के अलावा खेल रेफरी के रूप में मो. आसिफ, श्रीमोहन चौधरी, डॉ आशुतोष कुमार झा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं दूसरे संकुल संसाधन केंद्रों में भी विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

