Darbhanga News: दरभंगा. हिंदी फिल्म द ताज स्टोरी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अनुमति मिल गई है. इस फिल्म में सुपरस्टार परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं. यह ताजमहल के ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है. यह जानकारी फिल्म निर्माता दरभंगा के घनश्यामपुर गोइमिश्र लगमा निवासी भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा ने दी है. फिल्म की विशेषताओं के बाबत झा ने बताया कि फिल्म ताजमहल के इतिहास और इसके निर्माण से जुड़े रहस्यों को उजागर करती है. इसमें प्रतिभाशाली कलाकारों में चर्चित अभिनेता परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, विजेंद्र काला और मिथिला क्षेत्र के चर्चित कलाकार अखिलेंद्र मिश्र, अंजनी कुमार और वीणा झा ने भी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है. इस सिनेमा के रिलीज होने से पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है. बता दें कि फिल्म का प्रीमियर लंदन स्थित रिवर फ्रंट स्टूडियो में मेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया था. हाउस ऑफ कॉमन लंदन में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में स्क्रीनिंग हुई थी. झा के अनुसार फिल्म को एयू प्लस 13 के साथ प्रमाणपत्र जारी किया गया है. निर्माता सुरेश झा ने बताया कि फिल्म जल्द ही देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म द ताज स्टोरी का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है. क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम हैं. फिल्म की शूटिंग देहरादून, आगरा, बिहार और मुंबई में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

