Darbhanga News: दरभंगा. शहर के आधा दर्जन सड़क व नाला निर्माण की प्रदेश सरकार के स्तर से स्वीकृति मिली है. इसकी अनुशंसा बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने की थी. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहर के छह प्रमुख स्थानों पर सड़क एवं नाला निर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इस संबंध में मंत्री सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सात करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से इन सड़कों व नालों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए कार्यकारी एजेंसी बुडको को नामित किया जायेगा. सड़क व नालों के निर्माण से इन क्षेत्रों में आमजन को बड़ी राहत मिलेगी. मंत्री ने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में 1.21 करोड़ की लागत से गंगवाड़ा चौक से तीनबटिया हनुमान मंदिर होते हुए आरसीसी पुल तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण किया जाएगा. वार्ड संख्या 17 में करीब 1.34 करोड़ की लागत से धर्मपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतिम बिंदु से पासवान चौक, साफी के घर होते हुए दाल मिल तक पक्का नाला बनाया जाएगा.वार्ड संख्या 10 में 1,23,13,900 की लागत से गांधी चौक से कादिराबाद मुख्य पथ तक क्षतिग्रस्त सड़क का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा. इसी तरह वार्ड संख्या 34 में 1,74,42,200 से रहमगंज स्थित पोस्टमार्टम रोड से आइडीएच वार्ड तक पहले से निर्मित क्षतिग्रस्त पथ का पुनर्निर्माण एवं आंशिक भाग में नाला निर्माण किया जाएगा. वार्ड संख्या 28 में 1,27,84,700 से मदारपुर से मदारपुर चौक, होली क्रॉस स्कूल होते हुए पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ तक सड़क तथा आंशिक नाले का निर्माण, वार्ड संख्या 40 में 1,07,03,100 की लागत से सैदनगर चौक से केके लाल स्कूल, संजीव साह, आरइओ कार्यालय होते हुए हजारी की दुकान तक तथा प्रमोद साहनी अभंडा स्कूल से मो. हुजूर के घर तक पथ निर्माण एवं आंशिक नाले का कार्य कराया जाएगा. मंत्री सरावगी ने कहा कि शहर के विकास को लेकर सरकार संकल्पित है. वे स्वयं भी दरभंगा नगर के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

