Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी राजनीति विभाग में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर मंगलवार को सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरक्षण को कुछ परिवार के हाथ में नहीं समेट कर पूरे वर्ग को इसका लाभ मिलना चाहिये. समाज के निचले पायदान पर जो लोग हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है.
समाज को एकता के सूत्र में पिरोने पर देना होगा बल- प्रो. अनिल
प्रो. सतीश कुमार ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक सुधार एवं सामाजिक समानता के पक्षधर थे. डॉ बीआर आंबेडकर चेयर के संरक्षक प्रो. अनिल कुमार झा ने कहा कि हमें खंडित समाज को एकता के सूत्र में पिरोने पर बल देना होगा. प्रो. आरके वर्मा ने कहा कि समाज के ज्ञानवान एवं शक्तिशाली लोगों ने आंबेडकर के विचारों को वह महत्व नहीं दिया, जो दिया जाना चाहिए था. प्रो. मुनेश्वर यादव ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन को लेकर नये विश्वविद्यालयों के निर्माण की बात कही. डॉ संजय कुमार ने कहा कि हमें बाबा साहब के विचारों से सीख लेकर विभिन्न विचारों में सामंजस्य स्थापित कर समतामूलक समाज का निर्माण करना चाहिए. डॉ घनश्याम राय ने सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना पर जोर दिया. प्रो. शाहिद हसन ने कहा कि सोशल इंजीनियरिंग में दो बातें शिक्षा और सामाजिक चेतना निहित है.शोध पत्रिका एवं पुस्तक का विमोचन
कुलपति समेत अन्य ने त्रैमासिक शोध पत्रिका “ज्ञानलोक ” एवं पुस्तक “भारत रत्न जननायक कर्पूरी की समाजवादी दृष्टि में विकसित बिहार ” का विमोचन किया. मौके पर कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, डॉ नीतू कुमारी, डॉ रघुवीर कुमार रंजन, दिव्या झा, गंगेश कुमार झा, अविनाश कुमार, डॉ भारती मेहता आदि उपस्थित रहे. संचालन डॉ मुकुल बिहारी वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है