11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: जिले के 04 लाख 28 हजार 649 लाभुकों के खाता में आज जायेगा बढ़ा हुआ पेंशन

डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह किये जाने का फायदा जिले के चार लाख 28 हजार 649 लाभुकों को मिलेगा.

दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह किये जाने का फायदा जिले के चार लाख 28 हजार 649 लाभुकों को मिलेगा. बढ़ी हुई पेंशन की जुलाई माह की राशि डीबीटी के माध्यम से 10 अगस्त को सीएम लाभुकों के खाता में अंतरण करेंगे. इस मौके पर समाहरणालय सभागार समेत सभी प्रखण्ड मुख्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. मौके पर इन जगहों पर पेंशनधारियों की मौजूदगी रहेगी. कार्यक्रम में कम से कम 1.70 लाख पेंशनधारियों को जोड़ने का लक्ष्य है. इसके लिए जिला प्रशासन व्यापक व्यवस्था किया है.

अधिकारियों के बीच बांटा गया काम

समाहरणालय में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उत्तरदायित्व दिया गया है. वहीं प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजन के लिये संबंधित बीडीओ उत्तरदायी होंगे. कार्यक्रम स्थल पर कम से कम 100 लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा गया है. साथ ही बीडीओ एवं सीडीपीओ को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये निर्देशित किया गया है. पोषण क्षेत्र के अनुरूप सेक्टर बांट कर इसका पर्यवेक्षण एलएस से कराया जायेगा. कार्यक्रम के दिन एलएस भ्रमणशील रहकर निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर लोगों के बैठने एवं पेयजल समेत अन्य आधारभूत सुविधा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका निर्धारित समय से पूर्व लाभुकों को कार्यक्रम स्थल पर लायेगी.

प्रखंडों में रहकर कार्यक्रम करायेंगे वरीय पदाधिकारी

सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को कल अपने-अपने प्रखंड में मौजूद रहकर कार्यक्रम का सुचारू क्रियान्वयन कराना है. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष में सामाजिक सुरक्षा एवं आइसीडीएस कार्यालय के सभी कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन को लेकर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. इनका सहयोग डीपीओ आइसीडीएस करेगी. सम्पूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभार में डीडीसी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel