Darbhanga News: दरभंगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की निगरानी में रविवार को सिंह पैलेस राजकुमार गंज में दरभंगा क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा एवं चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष बादल चेतन, उपाध्यक्ष विकास कुमार झा, सचिव पवन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव बलराम झा एवं कोषाध्यक्ष आमिर फैसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. बीसीए के चुनाव पर्यवेक्षक देवराज कुमार एवं निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने परिणाम की घोषणा करते हुए सभी को प्रमाण- पत्र सौंपा. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी पांच पदों के लिए एक-एक अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन पत्र दुरुस्त पाए जाने के उपरांत सभी को निर्वाचित घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा गया. उल्लेखनीय है कि सत्र 25-28 के लिए हुए चुनाव में सचिव पद पर पवन कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर आमिर फैसल दोवारा चुने गए हैं. विशाल कुमार दल्लू, डीडीसीए के मुख्य संरक्षक ललन सिंह, संरक्षक प्रो. प्रभास चंद्र मिश्र एवं नरेश कुमार राय, पूर्व खिलाड़ी सरदार सुरेंद्र सिंह, सुरेश झा, प्रदीप गुप्ता, मुकेश कुमार सिन्हा, अखलाकुर रहमान पप्पू, दिनेश कुमार सहनी, सरफराज आलम आदिल, विवेकानंद आदि ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

