Darbhanga News: बेनीपुर. एक दिसंबर से सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) के हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसानों की सरकारी दर पर धान बेचने उम्मीद धूमिल हो गयी है. किसान अपना धान बेचने के लिए निजी व्यापारियों की रह देखने लगे हैं. वैसे सरकार द्वारा विगत एक नवंबर से ही किसानों से निर्धारित दर पर धान खरीद का आदेश सहकारिता विभाग को दिया गया है. इसके एक माह गुजर जाने के बावजूद आज तक पैक्स के माध्यम से धान की खरीद प्रारंभ नहीं हो सकी है. इसेलेकर कर पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि सरकारी घोषणा के बाद सहकारिता विभाग को सीसी करने, एक पैक्स को दूसरे पैक्स से जोड़ने तथा एग्रीमेंट करने में ही पूरा महीना गुजर गया. अब सीसी सहित प्रक्रिया पूरी हो गयी, तो बीसीओ हड़ताल पर चले गये. इस करण पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदना बंद कर दिया है. पैक्स अध्यक्ष श्याम चंद्र यादव, सियाकांत चौधरी, शिव कुमार यादव, आनंदचंद्र झा आदि ने बताया कि बीसीओ की हड़ताल के कारण किसानों का भुगतान बाधित हो गया है. यदि पैक्स किसान से धान खरीद भी लेते हैं तो उसका भुगतान नहीं हो पायेगा. माधोपुर के पैक्स अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि अभी तक 422 क्विंटल धान खरीद किया है. इसमें मात्र 100 क्विंटल का भुगतान हुआ है. 322 क्विटल केभुगतान के लिए किसान भटक रहे हैं, इसलिए सभी पैक्स अध्यक्षों ने बीसीओ के हड़ताल पर जाते ही धान खरीद बंद कर दी है. इसका सीधा लाभ अब स्थानीय निजी व्यापारी उठा रहे हैं. वे लोग भी किसान के धान का दर अब कम कर दिया है. 15 से 16 सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीद रहे हैं. इधर किसान जलधारी यादव, नरेश झा, निर्मल राय, कामेश्वर मिश्र, सतीशचद्र झा आदि ने कहा कि मंहगें दर पर सरकार के हाथों धान बेचने की आस में धान जमा कर रखा था, लेकिन पैक्स द्वारा धान खरीद नहीं किए जाने के कारण अब निज व्यापारियों के हाथों धान बेचना मजबूरी है. आगे गेहूं की खेती है. धान बेचकर गेहूं की खेती करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

