20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षार्थियों को सबसे अधिक पांचवें ऑप्शन ने सबसे अधिक उलझाया

बीपीएससी द्वारा आयोजित तृतीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को 20 केंद्रों पर संपन्न हुई.

दरभंगा. बीपीएससी द्वारा आयोजित तृतीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को 20 केंद्रों पर संपन्न हुई. आवंटित 8856 के विरुद्ध 6642 उपस्थित रहे, जबकि 2214 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से निकले जितेंद्र कुमार, अफरोज आलम, सुष्मिता कुमारी, यासमीन खातून, बबीता कुमारी आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि वर्ग नाैवीं व दसवीं के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित थी. 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्नों के पांच-पांच ऑप्शन के रूप में दिए गए थे. अंतिम ऑप्शन उपर्युक्त में से कोई नहीं. यह ऑप्शन के रूप में दिए गए चारों विकल्प पर भारी पड़ रहा था. समझ नहीं आ रहा था. किस ऑप्शन का चयन करें. विज्ञान, गणित, भाषा साहित्य, सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे. विज्ञान विषय से पूछा गया था कि किसी ठोस का गलनांक किसका संकेत है. जल की वाष्प अवस्था क्या है. गाय के गोबर का अधिक उपयोग किस कार्य में होता है. वनों की कटाई से किस-किस दुष्परिणामों की संभावना बढ़ जाती है. इसी तरह एचबी सोगरा हसन उर्दू मेमोरियल गर्ल्स स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकली खुशबू प्रिया, मोहसीन अंसारी, तरन्नुम खानम, आलोक कुमार, अशोक कुमार आदि ने प्रश्नों के बावत बताया कि परमाणु प्रतिक्रिया में उत्पन्न ऊर्जा कैसे प्राप्त होती है, बायोगैस को ऊर्जा का उच्चतम स्रोत क्यों माना जाता है, चिपको आंदोलन क्या था सरीखे प्रश्न आये थे. सुंदरपुर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी सोहन कुमार, सोनाली कुमारी, मोहन कुमार, जितेंद्र कुमार, परवेज आलम, इस्लाम, साजिद ने बताया कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के सवाल पूछे गए थे. सामान्य ज्ञान के सवालों को भी घुमा कर पूछा गया था. इधर, सहायक परीक्षा नियंत्रक सह अपर समाहर्ता (राजस्व ) नीरज कुमार दास ने बताया कि परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. सोमवार की परीक्षा के लिए 8923 परीक्षार्थियों के 20 केंद्र पर बैठने की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel