Darbhanga News: दरभंगा. दधीचि देहदान समिति एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में देहदान एवं अंगदान के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें देहदान समिति के क्षेत्रीय मंत्री मनमोहन सरावगी ने कहा कि देहदान एवं अंगदान एक ऐसा कार्य है जो केवल इंसान ही कर सकता है. देहदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है. अध्यक्षता करते हुए मारवाड़ी महिला मंच की जिला शाखा अध्यक्ष नीलम बजाज ने कहा कि आज दरभंगा का समाज मानवता की सेवा में आगे बढ़कर अपना योगदान दे रहा है. नेत्रदान एवं देहदान इसका उदाहरण है. संचालन देहदान समिति की कार्यकारिणी सदस्य वंदना बोहरा ने किया. इस अवसर पर देहदान का संकल्प लेने वाले मिथिला शोध संस्थान के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ देवनारायण यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवजी महतो, आरके सहनी, भोगेंद्र दास चौपाल एवं व्यवसायी सुनील कुमार मिश्र को महिला मंच ने प्रशस्ति पत्र के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

