Darbhanga News: दरभंगा. बिहार का प्रमुख हवाई अड्डा बन चुका दरभंगा एयरपोर्ट यात्रियों की आवाजाही के मामले में लगातार नयी ऊंचाइयां छू रहा है. रविवार को यहां से 18 विमानों का परिचालन हुआ. इनमें दिल्ली के लिए सर्वाधिक आठ विमानों ने उड़ान भरी. वहीं दरभंगा-मुंबई रूट पर आधा दर्जन यानी छह विमानों का संचालन किया गया. इसके अलावा कोलकाता व हैदराबाद के लिए दो-दो यानी चार उड़ानें संचालित रहीं. कुल मिलाकर दिनभर में हवाई अड्डे पर चहल-पहल बनी रही. शनिवार को 12 फ्लाइट का परिचालन हुआ था. दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों में सबसे अधिक यात्री सवार रहे. जानकारी के अनुसार सुबह की पहली फ्लाइट दिल्ली से दरभंगा पहुंची, जिसमें करीब 160 यात्री सवार थे. इसके बाद दरभंगा से दिल्ली जाने वाली उड़ानों में भी लगभग सभी सीटें भरी रहीं.
नवंबर माह के शुरुआत से ही बढ़ रही यात्रियों की संख्या
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक नवंबर माह की शुरुआत में ही यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. अनुमान है कि आगामी दिनों में त्योहारों और शादी समारोह के मौसम को देखते हुए एयर ट्रैफिक और बढ़ेगा. पिछले सप्ताह की तुलना में शनिवार को यात्री संख्या में करीब 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दरभंगा से प्रतिदिन औसतन दो हजार से अधिक यात्री विभिन्न शहरों की यात्रा कर रहे हैं.
महानगरों तक पहुंचना हुआ आसान
यात्रियों का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट के संचालन से उत्तर बिहार के लोगों को राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता व हैदराबाद जैसे महानगरों तक पहुंचना अब काफी आसान हो गया है. इससे न केवल लोगों का समय बच रहा है, बल्कि व्यापारिक और पारिवारिक गतिविधियों में भी तेजी आई है. एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल भवन में नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. सुरक्षा जांच, बोर्डिंग काउंटर और पार्किंग क्षेत्र में सुधार के साथ एयरपोर्ट के विस्तार की योजना भी बनाई जा रही है. आने वाले समय में नए रूटों पर भी विमानों का संचालन शुरू होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

