दरभंगा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को लहेरियासराय नेहरू स्टेडियम परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला खेल पदाधिकारी परिमल के संचालन में सुबह 6.30 बजे सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रातः कालीन सत्र का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद योगाभ्यास कराया गया. खेल से होने वाले विभिन्न लाभों पर चर्चा हुई. प्रातःकालीन सत्र का संचालन संजीत शांडिल्य ने किया. योगाभ्यास शारीरिक शिक्षक आशीष कुमार ने कराया. दोपहर के सत्र का सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. सांसद ने भारत एवं राज्य सरकार की ओर से खेल के विकास को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की. इस अवसर पर जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, जिला एथलेटिक्स के अध्यक्ष डॉ महताब आलम, शारीरिक शिक्षक देवनंदन झा, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थे. एशियाई मेंस हॉकी चैंपियनशिप का हुआ प्रसारण : राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक होने वाले एशियाई मेंस हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण प्रेक्षागृह के सभागार में दिखाया गया. इसमें सैकड़ों छात्र- छात्राएं एवं खेल प्रेमी तथा विभिन्न खेल संघ के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. नेहरू स्टेडियम में आज होगा वॉलीबॉल व कबड्डी : 30 अगस्त को नेहरू स्टेडियम में सुबह 10 बजे से वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. दोपहर तीन बजे वरिष्ठ नागरिकों के लिए 300 मीटर पैदल चाल एवं म्यूजिकल चेयर होगा. दोपहर के सत्र में इंडोर हाल में कबड्डी एवं टेबल टेनिस का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

