Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बताया है कि एक जुलाई 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दावा-आपत्ति प्राप्ति की अवधि में निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर 22 अगस्त की सुबह 11.30 बजे जिले के सभी सांसद, विधायक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय में बैठक करेंगे. बैठक के पश्चात प्रमंडलीय आयुक्त निर्वाचक सूची से संबंधित शिकायतों को लेकर दोपहर एक बजे इच्छुक व्यक्तियों से मिलेंगे और उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

