दरभंगा. इस इलाके से आरा जंक्शन के लिए सीधी ट्रेन सेवा की राह देख रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जयनगर से भाया दरभंगा होते हुए दानापुर के बीच चलनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर आरा जंक्शन तक विस्तार दिये जाने की घोषणा की है. समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ के स्तर से जारी सूचना के अनुसार गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर-आरा एक्सप्रेस जयनगर से 10.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रुकते हुए शाम 6.20 बजे पाटलिपुत्र, 7.10 बजे दानापुर, 7.35 बजे बिहटा, 7.50 बजे कुलहड़िया स्टेशनों पर रुकते हुए रात 09 बजे आरा पहुंचेगी. वहीं आरा से गाड़ी सं. 13226 आरा-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस आरा से सुबह 05.40 बजे खुलकर 05.50 बजे कुलहड़िया, 06.05 बजे बिहटा, 06.50 बजे दानापुर, 07.15 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन रुकते हुए अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार दोपहर 2.50 बजे जयनगर पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

