8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में डीएमसीएच की नयी उपलब्धि, अब सातों दिन एआरवी की मिलेगी सुविधा

Darbhanga News:दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में जनहित को देखते हुए सामुदायिक चिकित्सा विभाग (पीएसएम) ने अब सातों दिन ओपीडी सेवा शुरू कर दी है.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में जनहित को देखते हुए सामुदायिक चिकित्सा विभाग (पीएसएम) ने अब सातों दिन ओपीडी सेवा शुरू कर दी है. आज से रविवार को भी कुत्ता या अन्य जानवरों के काटने से संबंधित मरीजों के लिए एंटी रैबीज वैक्सिन देने की सुविधा बहाल कर दी गई है. अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय बढ़ती मरीजों की संख्या और उनके इलाज में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखकर लिया है. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार को टीकाकरण का समय सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक तय किया गया है. रविवार को सेवा शुरू होने के पहले ही दिन 17 मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सिन दी गयी. कहा कि रविवार को अस्पताल बंद होने के कारण टीका नहीं लगवा पा रहे थे. अब सातों दिन सेवा शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

सबसे अधिक डाग बाइट का आता केस

पीएसएम विभाग के कर्मियों के अनुसार, पुराने ओपीडी भवन में प्रतिदिन औसतन 20 से 30 नए केस जानवरों के काटने से संबंधित आते हैं. इनमें सबसे अधिक मामले कुत्ते के काटने के होते हैं. इसके अलावा बिल्ली, बंदर और अन्य पालतू जानवरों के काटने के भी कुछ मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में सातों दिन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा. संक्रमण का खतरा भी कम होगा. चिकित्सकों के अनुसार एंटी रैबीज वैक्सिन समय पर लगवाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि विलंब होने पर संक्रमण घातक साबित हो सकता है. चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जानवर के काटने के तुरंत बाद प्रभावित हिस्से को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं और बिना देर किए डीएमसीएच के पुराने ओपीडी भवन में पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवाएं.

लोगों के हित में लिया गया फैसला

अस्पताल प्रबंधन का यह कदम आमजन के लिए राहत भरा साबित होगा, क्योंकि अब सप्ताह के किसी भी दिन इस तरह के मरीजों को भी इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह पहल जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में डीएमसीएच की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. आम लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत किया है.

कहते हैं विभागाध्यक्ष

अधीक्षक के निर्देश से अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समय पर टीका मिले, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की व्यवस्था की गयी है. रविवार को भी प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक की ड्यूटी तय की गई है ताकि मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. यह सुविधा आज से शुरु कर दी गयी है. इससे मरीज व परिजनों को राहत मिलेगी.

डॉ पीके लाल, विभागाध्यक्ष पीएसएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel