Darbhanga News: बेनीपुर. मानवाधिकार दिवस पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि जात-पात, धर्म व लिंग भेद के आधार पर किसी को भी उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता. सभी को गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है. उन्होंने न्यायालय कर्मियों व अधिवक्ताओं से कहा कि हमलोग सार्वजनिक क्षेत्र में काम करते हैं. समाज के हर वर्ग के लोगों को हमसे न्याय की उम्मीद होती है. हमें बिना किसी भेदभाव के उनकी इस उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम स्वयं के लिए किसी और से जितने सम्मान की चाहत रखते हैं, उतना ही सम्मान हमें दूसरों को भी देना चाहिए. मौके पर एडीजे ऋषि गुप्ता, एसडीजेएम अनुराग तिवारी, मुंसिफ रोहित कुमार गुप्ता, अधिवक्ता सुशील कुमार चौधरी, नवीन कुमार ठाकुर, विनोद कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, गुणानंद झा, संजीत कुमार देव, न्यायालय कर्मी चांद, राजेश कुमार, निरंजन वर्मा, कुमार गौरव आदि मौजूद थे. दूसरी ओर स्थानीय स्थानीय उपकारा में भी मानवाधिकार दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकार की ओर जिला जज की अध्यक्षता में कैदियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कैदियों को मानवाधिकार आयोग के बावत विस्तृत जानकारी दी गयी. इसका लाभ उठाने की कैदियों से अपील की गयी. इस दौरान एसडीपीओ वासुकीनाथ झा, काराधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय समेत कई न्यायिक अधिकारी, विधिक सहायक कुमार गौरव, उप कारा के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

