Darbhanga News: दरभंगा/सदर. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यूपीए सरकार ने सिर्फ मिथिला क्षेत्र के लोगों से वोट लेने का काम किया. विकास के लिए किसी तरह की योजना सही स्वरूप में साकार नहीं किया. जबसे केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आयी है, मिथिला की सूरत बदलने लगी है. वे रविवार को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बिजुली गांव में आयेाजित संगठनात्मक बैठक में बोल रहे थे. आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के विदेश्वरस्थान में होने जा रही पीएम की जनसभा की तैयारी की गहन समीक्षा करते हुए राय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह जनसभा बिहार में अबतक की ऐतिहासिक जनसभा होगी. पीएम मोदी ने बिहार के संग मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण उपहार दिये हैं. यही कारण है कि सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लोग पीएम के जनसभा को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने मिथिलावासियों से पीएम की जनसभा में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए कहा कि आज दरभंगा में अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण कार्य चल रहा है. छह लेन की दरभंगा-आमस एक्सप्रेस वे आकार ले रही है. एम्स की सौगात मिल चुकी है. आने वाले समय में मिथिला क्षेत्र पूरी तरह से विकसित क्षेत्र की श्रेणी में आ जायेगा. बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, संजय सरावगी, जीवेश कुमार, नीतीश मिश्र, हरि सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, धर्मशीला गुप्ता, विधायक विनोद नारायण झा, रामपृत पासवान, मुरारी मोहन झा, रामचंद्र प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचौल, एमएलसी घनश्याम ठाकुर के अलावा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, रत्नेश कुशवाहा, प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह, दरभंगा पश्चिमी भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, मधुबनी जिलाअध्यक्ष प्रभांशु झा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

