20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नाैवीं अनुसूची में किया जाये शामिल

https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/darbhangaआरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर एनडीए सरकार के विरुद्ध राजद ने कर्पूरी चौक पर रविवार को धरना दिया.

Darbhanga News : दरभंगा. प्रदेश की महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कार्यकाल में 65 प्रतिशत किये गये आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर एनडीए सरकार के विरुद्ध राजद ने कर्पूरी चौक पर रविवार को धरना दिया. धरना बाद जिला समाहर्ता को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा.

धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने उपमुख्यमंत्री के काल में बिहार में जाति गणना कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सराहना की. कहा कि उनके कार्यकाल का ही परिणाम है कि राज्य में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, शोषित एवं वंचित समाज की वास्तविक स्थिति का आंकड़ा प्राप्त हो पाया.

इन आंकड़ों के आलोक में ही तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आरक्षण का दायरा 65 प्रतिशत तक बढ़ाया गया, ताकि शोषित एवं वंचित समाज के लोगों को उनकी संख्या के अनुसार भागीदारी मिल सके. बिहार के तर्ज पर पूरे देश में जातिगणना कराये जाने की मांग की, ताकि भारत के वंचित समाज की वास्तविक स्थिति का आंकड़ा सामने आ सके.

Also Read : Darbhanga News: संस्कृत स्कूलों में कहीं आदेशपाल तो कहीं सेवानिवृत्त शिक्षक के सहारे बच्चों का भविष्य

Darbhanga News : केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की अपील

जिलाध्यक्ष ने 65 प्रतिशत आरक्षण के दायरे को संविधान की नवमी अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की. जिला उपाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर, डॉ कुमार गौरव, पूर्व विधायक फराज फातमी, ऋषि मिश्रा, गणेश भारती, बबलू यादव, सरोज मुखिया, कामेश्वर राम, मो. साबिर हुसैन, गुलाम हुसैन चीना, उदय शंकर चौधरी, शुभम कुमार यादव, राजा पासवान, राम लखन पासवान.

स्वामी देव, पिंकी कुमारी, राम सकल यादव, रईस अहमद सिद्दीकी, नीलांबर यादव, वशिष्ठ नारायण यादव, अजय कुमार यादव, उमाशंकर यादव, झरी लाल सदा, सुजीत गौरव, समीर अल्फाज, मांझी पासवान, प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव, पन्ना लाल यादव, विश्वनाथ चौधरी, अमित कुमार यादव, किशोर कुमार सहनी, शिवम राय, यासमीन खातून आदि आंदोलन में शामिल रहे.

Darbhanga News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें