Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर बुधवार की सुबह करीब छह बजे मब्बी थाना क्षेत्र के शोभन कट के निकट बालू लदे एक ट्रक ने आगे चल रहे सामान लदे दूसरे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बालू लदे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालू लदे ट्रक के केबिन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया. घायल चालक की पहचान नालंदा जिले के रेहुनी बाजार थानांतर्गत सैदी निवासी अजय यादव के पुत्र सिक्कू कुमार के रूप में की गयी. सिक्कू का एक पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आयी है. घटना की सूचना पर मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सदल-बल पहुंचे. घायल चालक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा. दोनों ट्रकों को जब्त कर थाना ले आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घायल चालक के बयान पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर हादसे के कारण एनएच-27 पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है