Darbhanga : दरभंगा. डॉ नागेंद्र स्टेडियम में जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 72वीं बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता (मोइन उल हक कप) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता 05 से 08 अप्रैल तक होगी. उद्घाटन पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद प्रिंस राज, डॉ मृदुल कुमार शुक्ला, डॉ एसके राय तथा बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने किया. संयोजक मनीष राज ने बताया कि उद्घाटन सत्र का प्रारंभ अतिथियों को पाग, चादर, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति- चिन्ह भेंट कर किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार झा ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि प्रतियोगिता राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के क्षेत्र -04, ग्रुप-सी के तहत हो रही है. इसमें मुंगेर, बांका, समस्तीपुर और दरभंगा की टीमें भाग ले रही है. मनीष राज ने बताया कि पहला मैच मुंगेर और बांका के बीच हुआ. मुंगेर ने बांका को 2-0 से पराजित किया. मुंगेर के सूबेद आलम ने पांचवें मिनट में पहला, व विजेंद्र कुमार ने 63 वें मिनट में दूसरा गोल किया. प्रतियोगिता का दूसरा मैच दरभंगा और समस्तीपुर के बीच हुआ. इसमें समस्तीपुर ने दरभंगा को 2-0 से पराजित किया. मुकेश पोद्दार ने 26 वें एवं 51वें मिनट में गोल किया. कल बांका एवं दरभंगा तथा समस्तीपुर एवं मुंगेर के बीच मैच होगा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कामेश्वर पासवान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है