Darbhanga News: बहेड़ी. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को बीएमए कॉलेज बहेड़ी में विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व धीरज कुमार कर रहे थे. इस दौरान छात्राें ने शैक्षणिक तथा बुनियादी सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाई. अभिषेक कुमार ने कहा कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो सकी है. इस कारण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य जगह भटकना पड़ता है. छात्रावास वर्षों से बंद पड़ा है. इससे दूर-दराज़ से आने वाले छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा अन्य मांगों में कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सभी विषयों के लिए स्वतंत्र विभागों की स्थापना करने, एनसीसी यूनिट को सक्रिय एवं संसाधनयुक्त बनाने आदि प्रमुख थी. वहीं प्रतिनिधि के रूप में शिवम कुमार ने छात्रों की समस्याएं सुनी. मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष प्राथमिकता के साथ रखने का आश्वासन दिया. मौके पर गोपालजी चौधरी, मिथिलेश यादव, प्रिंस यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

