15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा से सात दिनों में 108 विमानों में 17 हजार से अधिक लोगों ने की यात्रा

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार एक से सात नवम्बर के बीच कुल 108 विमानों में 17 हजार 558 लोगों ने यात्रा की है. इनमें से अधिकांश यात्रियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के बीच उड़ान भरी. यह आंकड़ा बताता है कि दरभंगा एयरपोर्ट अब बिहार के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक बन चुका है. दो नंवबर को 18 प्लेन में सबसे अधिक 2924 लोगों ने यात्रा की थी. वहीं एक नवंबर को सबसे कम 12 जहाज में 2023 यात्रियों ने सफर किया था.

रोजाना दो हजार से अधिक यात्री करते आवागमन

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार औसतन रोजाना दो हजार से अधिक यात्री दरभंगा हवाई अड्डे से आवागमन कर रहे हैं. त्योहारी सीजन और चुनावी गतिविधियों के कारण यात्रियों की संख्या में और वृद्धि देखी गयी है. कई दिन तो यह संख्या ढाई हजार के पार पहुंच गयी. दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है.

बेंगलुरु जाने के लिए पटना से करनी पड़ रही यात्रा

बेंगलुरू के लिए विमान सेवा कई दिनों से ठप रहने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. पहले दरभंगा -बंगलुरू के बीच नियमित उड़ानें संचालित होती थी. इससे दक्षिण भारत में काम करने वाले यात्रियों को सुविधा होती थी. अब उन्हें मजबूरन पटना या अन्य शहरों से यात्रा करनी पड़ रही है. यात्रियों का कहना है कि इस रूट की सेवा जल्द शुरू की जानी चाहिए. बंगलुरू में उत्तर बिहार के हजारों लोग नौकरी और शिक्षा के सिलसिले में रहते हैं.

आठ नवंबर 2020 को शुरू हुई थी दरभंगा हवाई अड्डा से यात्री सेवा

आठ नवंबर वर्ष 2020 को एयरपोर्ट से यात्री सेवा प्रारंभ हुई थी. तब से अब तक यहां यात्रियों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही कुछ नई उड़ान सेवाओं की घोषणा की जा सकती है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टर्मिनल विस्तार, पार्किंग सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की योजना है. स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि दरभंगा एयरपोर्ट का विकास, उत्तर बिहार की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा.

बीते सात दिनों में दरभंगा से विमान व यात्रियों की संख्या

दिनांक- विमानों की संख्या- यात्रियों की संख्यासात नवंबर- 16- 2516छह नवंबर- 14- 2328पांच नवंबर- 18- 2855चार नवंबर- 14- 2376तीन नवंबर- 16- 2536दो नवंबर- 18- 2924एक नवंबर- 12- 2023

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel