दरभंगा. ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर मंडल ने गुरुवार को खुशबू कुमारी को सम्मानित किया. दहौड़ा गांव निवासी संजीत सिंह की पत्नी खुशबू कुमारी को ””””मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार खिताब से नवाजा गया है. विधायक ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना न केवल दहौड़ा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. खुशबू की यह सफलता महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

