15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने वाली छात्राओं से पट गया मिथिला विवि परिसर

Darbhanga News: लनामिवि परिसर में मंगलवार को 2021 से 2023 तक के तीन सत्र में स्नातक पास छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि परिसर में मंगलवार को 2021 से 2023 तक के तीन सत्र में स्नातक पास छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ये वे छात्राएं थी जो राज्य सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर आवेदन कर चुकी थी, लेकिन उनका नाम पोर्टल पर नहीं दिख रहा था. परिसर में जितनी छात्राएं थी, उतने ही उनके साथ अभिभावक पहुंचे थे. अत्यधिक भीड़ के कारण परीक्षा विभाग के काउंटर पर लगी कतार कई राउंड में वीसी कार्यालय तक चली गयी थी. आवेदन लेने की व्यवस्था छोटी पड़ गयी. छात्राओं की स्थिति देख साथ आये अभिभावक भी परेशान थे. यह स्थिति लगभग दोपहर एक बजे तक रही.

लाइन में लगी छात्राओं से पुलिस ने लिया आवेदन, सामान्य हुई स्थिति

बाद में छात्राओं के साथ- साथ अभिभावकों ने व्यवस्था में सुधार के लिए परीक्षा नियंत्रक, उप परीक्षा नियंत्रक के चैंबर पर धावा बोल दिया. अनियंत्रित भीड़ देख विवि थाना को सूचना दी गई. वहां से दो गाड़ी पुलिस आयी. स्थिति का जायजा लेने के बाद चार- पांच जवानों ने काउंटर के बाहर कतारबद्ध छात्राओं से आवेदन लेना शुरू कर दिया. लिये गये आवेदन को पुलिस ने काउंटर पर जमा कर दिया. नयी व्यवस्था के कारण आधे घंटे में ही स्थिति सामान्य होने लगी. करीब एक घंटे तक पुलिस की मेहनत से भीड़ छंट गयी.

सात से नौ जनवरी तक जमा करना है आवेदन

विवि सूत्रों का कहना है कि सरकार के जिस पोर्टल पर जिस लिंक के माध्यम से आवेदन किया गया था, उसमें आंशिक संशोधन किया गया. यह जानकारी अधिकांश आवेदकों को नहीं थी. अधिकांश आवेदक पुराने लिंक पर अपने आवेदन की स्थिति जानने की कोशिश की, तो सही जानकारी नहीं मिली. इसी बीच विवि ने नये लिंक की सूचना प्रसारित कर दी. कहा कि छात्राओं का डाटा वेबसाइट पर अपलोड है. जिनके डाटा में किसी प्रकार की त्रुटि है अथवा पोर्टल पर नाम नहीं जुड़ा है, वे अपना मार्कशीट, एडमिट कार्ड एवं आधार के साथ विवि के काउंटर पर सात से नौ जनवरी तक आवेदन जमा करें. यह सूचना पाकर आवेदकों में भ्रम की स्थिति हो गयी. उन्हें लगा कि यह लाभ पाने के लिए अंतिम तिथि नहीं हो.

छात्राओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं- परीक्षा नियंत्रक

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने मंगलवार की देर शाम सूचना जारी कर कहा है कि सीएम कन्या उत्थान योजना के तहत लाभान्वित होने वाली छात्राओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. सभी छात्राओं का विवरणी पोर्टल पर विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड की जा चुकी है. कतिपय कारणों से यदि आप इसे नहीं देख पा रहे हैं, तो यह तकनीकी बाधा है. हेड क्वार्टर पोर्टल पर काम कर रहा है. कहा कि 10 जनवरी के बाद पुनः http://medhasoft.bihar.gov.in/snatak/pms/ListofStud ents.aspx लिंक पर छात्रा अपना विवरणी देख सकेंगे. कुछ अंकपत्र का सीरियल नंबर डबल होने के कारण विवरणी नहीं दिख रहा होगा. ऐसे अंकपत्र को सुधार कर कालेज भेजा जा चुका है. विवरणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड है. स्नातक तृतीय खण्ड सत्र 2021-24 की छात्राओं का डाटा प्रक्रियाधीन है. उन्हें विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel