Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. कटवाराघाट स्थित जीबछ नदी में बुधवार को दो दिनों से गायब आसो निवासी 75 वर्षीय फुलेश्वर शर्मा का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. हरिनगर के पंचायत समिति सदस्य लालबाबू शर्मा ने बताया कि सोमवार की देर रात फुलेश्वर शर्मा शौच करने के लिए घर से निकला था. काफी देर तक वापस घर नहीं आने पर, परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह कटवारा घाट पर उसका चप्पल और गमछा मिला. ग्रामीणों ने दो दिनों तक जलकुंभी हटाकर खोजबीन की. बुधवार की सुबह 10 बजे सीढ़ी घाट के पास फुलेश्वर का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही परिजनों के सब्र का बांध टूट पड़ा. इसकी सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के आश्रितों को सहायता राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

