Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इसे लेकर नाबालिग की मां ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें शंकर रोहार गांव के चार लोगों को नामजद किया गया है. बताया है कि तीन महीना पूर्व 25 मई की रात करीब आठ बजे शंकर रोहर निवासी नरेश सदा का पुत्र जयराम सदा, उसकी पुत्री को लेकर भाग गया. काफी खोजबीन करने के बावजूद पुत्री का कोई अता-पता नहीं चला. अपहरण में आरोपित के परिजन नरेश सदा, रामशीला देवी, चांदनी कुमारी, सुधिया देवी भी शामिल हैं. घटना को लेकर गांव के गणमान्यों से पंचायत करायी गयी, लेकिन आरोपितों ने पंचायत मानने से इंकार कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि नाबालिग की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

