15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: राजद व कांग्रेस के शासनकाल में लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे : डॉ अशोक चौधरी

बिहार में 2005 से पहले डर व भय का माहौल था. अपराधी खुलेआम सड़क पर घूमते थे. बिहार फिरौती, अपहरण व रंगदारी के लिए जाना जाता था.

कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बिहार में 2005 से पहले डर व भय का माहौल था. अपराधी खुलेआम सड़क पर घूमते थे. बिहार फिरौती, अपहरण व रंगदारी के लिए जाना जाता था. अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं था, क्योंकि उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी. तब से राज्य में कानून का राज है. लगातार न्याय के साथ विकास हो रहा है. ये बातें उच्च विद्यालय सतीघाट के प्रांगण में शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास समारोह व जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री डॉ अशोक कुमार चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि राजद व कांग्रेस के शासनकाल में लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. सरकार का विधि-व्यवस्था संधारण पर कोई ध्यान नहीं था. पुलिस के पास चलने योग्य वाहन नहीं थे, और न ही उनके पास अच्छे हथियार. अपराधियों के विरोध में न कोई बोलने वाले थे और न ही कोई गवाही देने वाले. हाइ स्कूल सतीघाट के प्रांगण में ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री चौधरी ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 26597.62 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 84 छोटी-बड़ी सड़कें व 18 पुल-पुलिया का एक साथ शिलान्यास व कार्यारंभ रिमोट दबाकर किया. कार्यक्रम को समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, विधायक अमण भूषण हजारी, अतिरेक कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, उपप्रमुख संतोष कुमार यादव, भरत चौधरी, भाजपा नेता मणिकांत झा, प्रकाश चौधरी, घनश्याम चौधरी, भागीरथ पासवान, मुखिया राजीव कुमार झा, श्रवण कामति, छेदी राय, विभागीय अधीक्षण अभियंता रामबाबू, कार्यपालक अभियंता बालेश्वर राम, सहायक अभियंता सुमन कुमार, मो. आरिफ, अरविंद कुमार, कनीय अभियंता संतोष कुमार, दिनेश कुमार, मो. आरीफ, संजय कुमार, एसडीओ शशांक राज, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ राकेश सिंह यादव सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel