Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में मिथिला सँ होइत पलायन आऽ समाधान विषयक संगोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता साहित्य अकादमी से पुरस्कृत डाॅ योगानंद झा ने की. संचालन चंद्रेश ने किया. इस अवसर पर उदय शंकर मिश्र ने कहा कि मिथिला से बड़ी आबादी का पलायन हो चुका है. पेपर मिल, जूट मिल, चीनी मिल, सुता मिल आदि 1990 से 2005 तक की तत्कालीन सरकार ने बन्द कर दिया. आज तक इसे चालू नहीं किया गया. खेती-बाड़ी से जुड़े उद्योग को चालू करना विकास के लिए बेहद जरूरी है. इसी से पलायन रुकेगा. वहीं चंद्रेश ने कहा कि पलायन रुकने के बाद ही मिथिला विकसित होगी. मौके पर उन्होंने मंच के आगामी एक फरवरी को वार्षिक अधिवेशन की भी सूचना सार्वजनिक की. इस अवसर पर मेजर एनके साहु ने कविता के माध्यम से पलायन पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन सुभाष झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

