दरभंगा.
अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति की ओर से शनिवार की शाम मनोकामना मंदिर परिसर में फूलों की होली खेली गयी. पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, डॉ मृदुल कुमार शुक्ला, विपिन मिश्र समेत नगर के सैंकड़ों लोग इसमें शामिल रहे. होली के गीतों पर लोग खूब झूमें. एक-दूसरे को गुलाल लगाया. बता दें कि समिति की ओर से हर शनिवार को 16 जुलाई 2024 से मनोकामना मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाता है. सभी भक्त एक साथ बैठकर हनुमान की आराधना करते हैं. आराधना के बाद सभी प्रसाद ग्रहण करते हैं.विश्व हिन्दू परिषद के होली मिलन समारोह में छलका उमंग
दरभंगा.
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने रविवार को गंगासागर तालाब के समीप अवस्थित बाबा हनेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. परिषद के जिला मंत्री रिंकू झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर सभी ने होली की खुशी मनाई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ मृदुल कुमार शुक्ला उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर आरएसएस के विभाग प्रचारक रवि शंकर, महेंद्र फौजी, अभय मिश्र, विजय कुमार ने की. कार्यक्रम में परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के अलावा बजरंग दल के संयोजक सुमित कुमार राय, शंकर कुमार, हिंदू नव वर्ष के संयोजक पंकज बारी, सह संयोजक सुमित कुमार राज, मुकेश कुमार दास, कुणाल कुमार, जितेंद्र कुमार, विजय देव, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.चित्रगुप्त सभा की ओर से होली मिलन समारोह
दरभंगा.
दरभंगा चित्रगुप्त सभा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष आरके दत्ता, उपाध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सचिव अजीत कुमार, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, पुनीत कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नवीन सिन्हा, मधुबाला सिन्हा, सुजीत मल्लिक, डॉ मनीष कुमार, सरोज सिन्हा, रुबी श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार विवेक, सीमा श्रीवास्तव, श्याम कंठ, बबली कर्ण, मधु रंजन प्रसाद, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सचिव अजीत कुमार, पत्रकार मुकेश कुमार सहित अनेक चित्रांश उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है