22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : मुख्य सड़क से सुबह आठ बजे तक हरहाल में कर लें कचरा का उठाव

शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई.

दरभंगा. शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें स्वच्छता से जुड़े कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी जाहिर की गयी. लापरवाही बरतने लोकर चार जमादारों पर कार्रवाई की गई. इन जमादारों को पद मुक्त कर दिया गया है. इसमें वार्ड 27, 28, 33 व 40 के जमादार शामिल हैं. बैठक के दौरान नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने मुख्य सड़क से सुबह आठ बजे तक हरहाल में कचरा का उठाव कर लेने का सख्त निर्देश जोन प्रभारियों व जमादारों को दिया. डोर-टू-डोर कचरा संग्रह करने में सुस्ती को लेकर जमादारों को चेतावनी दी. उन्होंने जमादारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन वार्डों से डोर-डोर कूड़ा नित्य कचरा संग्रह व साफ-सफाई नहीं किए जाने की शिकायत मिलेगी, उन जमादारों को पद मुक्त करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. ससमय कचरा वाहनों के निकलने तथा उसके मूवमेंट की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया. डोर-टू-डोर कचरा वाहनों की भी जांच करते रहने का आदेश अधिकारियों को दिया. सभी सफाई कर्मियों को अपने वार्डों में नियमित उपस्थित रहकर कार्य संपादन का आदेश दिया. नगर आयुक्त ने शहरवासियों से स्वच्छता कार्यों में सहयोग करने, स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहभागिता की अपील की. वार्डों में कचरा संग्रह के लिए नई इ-रिक्शा कलेक्शन वाहन व लोडर खरीद करने की भी जानकारी बैठक में दी गई. बैठक में डिप्टी मेयर नाजिया हसन, स्वच्छता पदाधिकारी शांति रमण, निखिल चौरसिया, जेइ जितेंद्र कुमार, ज्योति रानी आदि के अलावा जोन प्रभारी व जमादार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel