Darbhanga News: बेनीपुर. अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय की साशी निकाय की बैठक रविवार को प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षाविद के रूप में सुबोध कामति को महाविद्यालय के नए सचिव तथा जनप्रतिनिधि सदस्य सह विधान पार्षद सुनील चौधरी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस दौरान साशी निकाय के सदस्य सह एसडीओ मनीष कुमार झा भी मौजूद थे. वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या अनुपस्थित रही. बैठक के बाद नये अध्यक्ष ने महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों के साथ कॉलेज भवन व परिसर का मुआयना किया. संबंधित निर्देश प्रभारी प्रधनाचार्य को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

